

राजस्थान में लंबे समय से मॉनसून शांत था, खासकर दूसरे हफ्ते से लेकर तीसरे हफ्ते की शुरुआत तक। अब यह सूखा दौर टूटने वाला है। इस हफ्ते राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। यह दौर अगले हफ्ते के मध्य तक जारी रहेगा। महीने के आखिर में अधिकांश हिस्सों में हल्की गतिविधियाँ देखने को मिलेंगी।
चक्रवातीय परिसंचरण से बढ़ेगी बारिश
उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और सटे पूर्वी राजस्थान पर एक चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। वहीं, एक और परिसंचरण उत्तर-पूर्वी अरब सागर और गुजरात क्षेत्र पर बना हुआ है। इन दोनों के संयुक्त प्रभाव से शुरुआत में पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान में तेज बारिश होगी और धीरे-धीरे यह गतिविधियाँ पूरे राज्य में फैलेंगी।
बंगाल की खाड़ी से बनेगा नया सिस्टम
बंगाल की खाड़ी में 25 अगस्त को एक निम्न दबाव क्षेत्र (Low Pressure) बनने की संभावना है, जो छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश होते हुए राजस्थान के पूर्वी हिस्सों तक पहुँचेगा। यह सिस्टम पहले से मौजूद परिसंचरण से मिलकर राज्य के बड़े हिस्सों में व्यापक बारिश कराएगा। आने वाले हफ्ते में पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में ज्यादा बारिश होगी।
21 से 28 अगस्त तक बारिश का जोर
21 और 22 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में भारी वर्षा होगी। 23 और 24 अगस्त को तेज बारिश का दायरा दक्षिण राजस्थान (डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद, सिरोही, झालावाड़, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी और बारां) तक फैलेगा। इन जगहों पर लगातार बारिश से जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।
पश्चिमी राजस्थान तक पहुँचेगा असर
26 अगस्त से मॉनसून की बौछारें राज्य के पश्चिमी छोर तक पहुँचेंगी। 26 और 27 अगस्त को पूरे राज्य में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। 28 अगस्त के बाद मौसम की गतिविधियाँ धीरे-धीरे कमजोर पड़ेंगी और पूरे राजस्थान में राहत भरा मौसम लौट आएगा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेंगी मानसून की गतिविधियाँ, 22 से 26 अगस्त तक झमाझम के आसार, पढ़ें पूरा मौसम अपडेट