

मुंबई पर पिछले वीकेंड और इस हफ्ते की शुरुआत में मानसून ने जमकर कहर बरपाया है। सांताक्रूज वेधशाला में 15 से 19 अगस्त के बीच पाँच दिनों में 875 मिमी बारिश दर्ज हुई। इनमें तीन दिन तो ऐसे रहे जब रोजाना 200 मिमी से ज्यादा वर्षा हुई। अगस्त का मासिक आंकड़ा अब 1026.5 मिमी हो गया है, जबकि सामान्य औसत सिर्फ 585.2 मिमी है। महीने के अंत तक यह आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है।
जुलाई का प्रदर्शन कमजोर, अगस्त बना सरप्राइज
जुलाई, जो मुंबई के लिए सबसे बरसाती महीना माना जाता है, इस बार औसत से कम रहा। शहर में 798.4 मिमी बारिश हुई, जबकि औसत 840.7 मिमी है। 2018 से 2024 तक लगातार 8 साल जुलाई में 1000 मिमी से ज्यादा बारिश होती रही थी। 2023 और 2024 में तो रिकॉर्ड 1700 मिमी से अधिक दर्ज हुआ। इसके उलट अगस्त पिछले चार साल से कमजोर रहा, 2021 से 2024 तक केवल 337.8 मिमी, 551.8 मिमी, 177.2 मिमी और 382.4 मिमी बारिश हुई। आखिरी बार अगस्त 2020 में 1240.1 मिमी बारिश हुई थी। इस बार स्थिति 1958 के 1254 मिमी के ऑल-टाइम रिकॉर्ड को तोड़ने जैसी दिख रही है।

बारिश बेल्ट खिसकी, मुंबई को मिली राहत
इस हफ्ते की शुरुआत में बारिश कराने वाला सिस्टम अब आगे बढ़ चुका है। भारी बारिश की पट्टी कल से गुजरात की ओर खिसक गई है। फिलहाल सप्ताह के अंत तक मुंबई में मौसम अपेक्षाकृत शांत रहेगा। 21 से 24 अगस्त तक सामान्य मॉनसून की तरह हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।
अगले हफ्ते फिर से भारी बारिश का दौर
अगले हफ्ते बंगाल की खाड़ी में नया लो-प्रेशर बनने और उसके मध्य भारत की ओर बढ़ने से पश्चिमी हवाओं में तेजी आएगी। साथ ही, 25 अगस्त को दक्षिण राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश पर एक और चक्रवातीय परिसंचरण विकसित होगा। इन दोनों सिस्टम के मिलन से 25 से 28 अगस्त के बीच कोंकण तट, खासकर मुंबई में फिर से भारी बारिश का नया दौर शुरू होगा।
26-27 अगस्त को चरम पर रहेगा असर
यह बरसात पहले जितनी प्रचंड नहीं होगी, लेकिन 24 घंटे में 100 मिमी से ज्यादा वर्षा कराने की ताकत रखती है। 25 अगस्त से गतिविधि शुरू होगी, 26 और 27 अगस्त को चरम पर रहेगी और 28 अगस्त की शाम से घटने लगेगी। इस दौरान शहर में जनजीवन बाधित होने, यातायात और संचार व्यवस्था पर असर पड़ने की पूरी संभावना है। प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेंगी मानसून की गतिविधियाँ, 22 से 26 अगस्त तक झमाझम के आसार, पढ़ें पूरा मौसम अपडेट