

राजस्थान के ऊपर बना मानसून डिप्रेशन अब कमजोर होकर उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर चिन्हित निम्न दबाव क्षेत्र (Well-marked Low Pressure Area) के रूप में स्थित है। यह सिस्टम मध्य स्तरों तक फैले हुए स्पष्ट चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) द्वारा समर्थित है। यह धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ेगा और फिर उत्तर राजस्थान, पश्चिम पंजाब और पाकिस्तान की सीमा के त्रिकोणीय क्षेत्र में स्थिर हो जाएगा। यह सिस्टम आज और कल (17 और 18 जुलाई) तक सक्रिय रहेगा और 18 जुलाई की शाम से धीरे-धीरे कमजोर होने लगेगा।
पश्चिमी विक्षोभ का समर्थन, मानसून ट्रफ से जुड़ा सिस्टम
एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) ऊपरी वायुमंडल में बना है, जो हिमालयी क्षेत्रों से गुजर रहा है। यह विक्षोभ इस निम्न दबाव क्षेत्र को सक्रिय बनाए रखने में मदद कर रहा है। साथ ही, मानसून ट्रफ भी इसी सिस्टम से होकर गुजर रहा है। इन दोनों मौसमी प्रणालियों के संयुक्त प्रभाव से उत्तर भारत के मैदानी हिस्सों उत्तर राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में अगले तीन दिनों तक भारी वर्षा और गरज-चमक की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। इन मौसम गतिविधियों की चरम स्थिति कल (18 जुलाई) को होगी।
यह भी पढ़ें: निम्न दबाव होगा और मजबूत, बिहार-झारखंड-पश्चिम बंगाल में मूसलधार बारिश का अलर्ट, जानें पूरा मौसम पूर्वानुमान
राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट
17 जुलाई को उत्तर राजस्थान के सीमावर्ती इलाके जैसे सूरतगढ़, गंगानगर, अनूपगढ़, हनुमानगढ़ और पंजाब के फिरोज़पुर, तरनतारण, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट और जालंधर में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। ये स्थान 'रेड अलर्ट' जोन माने जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कहीं बूंदें, कहीं सूखा, दिल्ली में मानसून की चाल सुस्त, जानें राजधानी में कैसा रहेगा मौसम का हाल
कल बारिश और तेज होगी – हरियाणा और पंजाब के और जिले होंगे प्रभावित
18 जुलाई को बारिश की तीव्रता और दायरा दोनों बढ़ेंगे। उपरोक्त क्षेत्रों के अलावा, हरियाणा और पंजाब के और भी कई जिले इस मौसम प्रणाली से प्रभावित होंगे। भारी बारिश की संभावित ज़ोन में हरियाणा के जींद, कैथल, हिसार, पानीपत, सोनीपत, करनाल, अंबाला और पंजाब के लुधियाना, बरनाला, संगरूर, पटियाला, रोपड़, मोहाली और चंडीगढ़ शामिल हैं।
19 और 20 जुलाई को राहत की उम्मीद
जैसे-जैसे यह सिस्टम भरता (fill up) जाएगा और कमजोर होता जाएगा, वैसे ही 19 और 20 जुलाई को मौसम में सुधार की संभावना है। इन दिनों में बारिश की तीव्रता में कमी आएगी और मौसम अधिकतर साफ या आंशिक रूप से बादलों वाला रहेगा।